विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2012

छात्राओं को मुर्गा बनाकर डंडे बरसाने वाला प्रिंसिपल सस्पेंड

पंजाब: पंजाब के तरनतारन जिले में सरकारी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं पर जुल्म ढाने वाले प्रिंसिपल दलबीर सिंह देओल को सस्पेंड कर दिया गया है। यहां पढ़ रही छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल इन्हें खुलेआम जलील करता है।

छात्राओें को मुर्गा बनाकर उन पर डंडे बरसाता है। जब तक हो सका इन छात्राओं ने जुल्म सहा लेकिन जब पानी सिर से ऊपर निकल गया तो छात्राओं ने अपने परिवार को इस बारे में बताया। अभिभावकों ने जब प्रिंसिपल से इस बारे में बात की तो उन्होंने छात्राओं पर ही सवाल खड़े कर दिए। मीडिया के जरिए जब बात शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंची तब जाकर प्रिंसिपल पर यह कार्रवाई की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Punjab, Principal Suspended, पंजाब, पंजाब में प्रिंसिपल सस्पेंड, छात्राओं पर जुर्म