
नई दिल्ली:
पंजाब के राज्यपाल और केन्द्र शासित चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनोर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में मुलाकात की. राज्यपाल पद पर नियुक्ति के बाद यह प्रधानमंत्री से उनकी पहली मुलाकात थी.
यद्यपि इस मुलाकात को 'शिष्टाचार भेंट' बताया गया, यह बैठक करीब 15 मिनट की रही और माना जाता है कि बदनोर ने केंद्र शासित चंडीगढ़ के विकास से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा की.
बदनोर को 17 अगस्त को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्होंने राज्यपाल पद की शपथ 22 अगस्त को ली. उनके पास केंद्र शासित चंडीगढ़ के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार भी है.
बदनोर राजस्थान के भीलवाड़ा से हैं और वह पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. वह राजस्थान में पूर्व विधायक और और मंत्री के अलावा लोकसभा सांसद भी रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यद्यपि इस मुलाकात को 'शिष्टाचार भेंट' बताया गया, यह बैठक करीब 15 मिनट की रही और माना जाता है कि बदनोर ने केंद्र शासित चंडीगढ़ के विकास से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा की.
बदनोर को 17 अगस्त को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्होंने राज्यपाल पद की शपथ 22 अगस्त को ली. उनके पास केंद्र शासित चंडीगढ़ के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार भी है.
बदनोर राजस्थान के भीलवाड़ा से हैं और वह पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. वह राजस्थान में पूर्व विधायक और और मंत्री के अलावा लोकसभा सांसद भी रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, राज्यपाल, चंडीगढ़, वी.पी. सिंह बदनोर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब न्यूज, Punjab, Punjab News, VP Badnore, Governor, PM Modi, Chandigarh