
अबकी बार के चुनावों में मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिअद-बीजेपी लगातार 10 वर्षों से सत्ता में
कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने के मूड में
आप ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है
शिरोमणि अकाली दल
बीजेपी के साथ गठबंधन कर लगातार 10 सालों से राज्य की सत्ता में है. ऐसे में तीव्र सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ेगा. अबकी बार विकास के कार्ड के सहारे चुनाव में जाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस और आप पर 'सिख विरोधी' और 'पंजाब विरोधी' होने का आरोप लगाती है. हालांकि विपक्ष पार्टी के एक वरिष्ठ मंत्री के ड्रग रैकेट के साथ संबंध का आरोप लगाता है. पार्टी के भीतर बगावत के सुर भी उठे हैं और छह विधायक या तो कांग्रेस खेमे में गए हैं या निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (89) पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री हैं. इस वक्त देश के सर्वाधिक उम्रदराज सीएम. सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए चुनावी रणनीति बनानी होगी. उनके बेटे और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल(54) पार्टी का शहरी चेहरा हैं. यदि पार्टी सत्ता में लौटती है तो पिता की बढ़ती उम्र के चलते सरकार में मुख्य भूमिका में आना पड़ सकता है.
कांग्रेस
पिछले 10 वर्षों से राज्य की सत्ता से बाहर है. सत्तारूढ़ शिअद-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का पूरा लाभ लेने की कोशिश करेगी. हालांकि इसको आक्रामक आप की चुनौती से भी निपटना होगा. हालांकि पार्टी का प्रचार पूरी तरह से कैप्टन अमरिंदर सिंह(74) के इर्द-गिर्द बुना जा रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव और उसके बाद के कई विधानसभा चुनावों में लगातार पराजय का सामना कर रही कांग्रेस, कैप्टन के भरोसे राज्य में सत्ता में वापसी के मूड में है.
आप
राज्य में सबसे पहले चुनाव प्रचार आरंभ किया. यदि सत्ता में पार्टी आती है तो अरविंद केजरीवाल का कद राष्ट्रीय क्षितिज पर बढ़ेगा. आप को दिल्ली से बाहर विस्तार का मौका मिलेगा. लेकिन पार्टी पर 'बाहरी' होने का ठप्पा भी अन्य दल लगा रहे हैं. राज्य में संगठन के मुद्दे और टिकट चाहने वालों के बागी होने का असर पार्टी पर पड़ सकता है.
बीजेपी
राज्य में शिअद की सहयोगी. पिछली बार केवल 23 सीटों पर लड़ी थी. अबकी बार पार्टी के प्रमुख नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी. उनके कांग्रेस के शामिल होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. इससे पार्टी पर असर पड़ने के आसार हैं. हालांकि हालिया चंडीगढ़ निकाय चुनाव में पार्टी को सफलता मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस, बीजेपी, आप, प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखबीर बादल, अरविंद केजरीवाल, नवजोत सिंह सिद्धू, Punjab Assembly Elections 2017, Shiromani Akali Dal (SAD), Congress, BJP, AAP, Prakash Singh Badal, Captain Amarinder Singh, Sukhbir Badal, Arvind Kejriwal, Navjot Singh Sidhu