विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2012

बेटा गलती करे तो सजा बाप को मिलनी चाहिए : रमण सिंह

रायपुर: बेटा गलती करे तो सजा बाप को मिलनी चाहिए। यह कहना है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह का। उनके मुताबिक अपराधी बेटा नहीं बल्कि बाप होता है क्योंकि सारा दोष डीएनए का होता है और बेटे का डीएनए बाप से ही आता है। जैसा पिता का डीएनए होगा वैसा ही तो बेटा होगा।

रमण सिंह ने यह बात छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर का उद्घाटन करते वक्त कही। उन्होंने कहा कि कोई बेटा चोरी करता है या बलात्कार करता है तो इसके लिए पिता दोषी है। उनके इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

देर शाम को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने विज्ञान केंद्र का उद्घाटन करते हुए बेटे की गलती पर बाप को सजा देने संबंधित बयान पर सफाई देते हुए कहा की कांग्रेस उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Punish Father For Son's Crime, Raman Singh On Crime, Raman Singh, बेटे के अपराध के लिए बाप दोषी, अपराध पर रमण सिंह, रमण सिंह