
माकपा (CPM) के नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने गुरुवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के खिलाफ जनता के गुस्से के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपनी असम (Assam) यात्रा रद्द करनी पड़ी है. येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ''सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सड़कों पर जनता का गुस्सा इतना ज्यादा और इस सीमा तक उपजा है कि मोदी को दो बार असम दौरा रद्द करना पड़ा.''
The extent and intensity of anger on the streets against CAA-NRC-NPR scheme is so high that Modi has had to cancel his visit to Assam twice. When was the last time a PM could not even visit a state, which is also ruled by his party, because of public anger? #CAA_NRCProtests pic.twitter.com/oSlRF5h7jy
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) January 9, 2020
यह भी पढ़ें: जेएनयू के कुलपति को हटाने के लिए करीब 100 सांसद राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगे
माकपा महासचिव ने पूछा, ''इससे पहले जनता के गुस्से के कारण किसी राज्य का दौरा नहीं कर पाने वाले प्रधानमंत्री कौन थे, खासकर वह राज्य जो उनकी अपनी ही पार्टी द्वारा शासित हो?'' उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी को असम में 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम में हिस्सा लेने शुक्रवार को जाना था, लेकिन यात्रा स्थगित होने के लिये आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री की व्यस्तता को कारण बताया गया है'.
इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी मोदी को पिछले साल दिसंबर में असम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था लेकिन आबे की भारत यात्रा रद्द होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया.
Video: धर्म के नाम पर बंटवारा कर रही है सरकार: सीताराम येचुरी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं