विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

पूर्व सैनिकों ने ठुकराई सेना प्रमुख की सलाह, करेंगे आंदोलन

पूर्व सैनिकों ने ठुकराई सेना प्रमुख की सलाह, करेंगे आंदोलन
सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के साथ पूर्व सैनिक
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पूर्व सैनिकों से कहा है कि वे वन रैंक वन पेंशन पर 14 जून को होने वाले प्रदर्शन को टाल दें। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि सरकार पर भरोसा करें और सरकार जल्द ही इसे लागू कर देगी।

सेना प्रमुख से पूर्व सैनिकों का दल बुधवार को मिला। इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट के चेयरमैन मेजर जनरल सतबीर सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इसे लागू करना जटिल है, लेकिन सरकार सारे पक्षों से बात करके इसे लागू करेगी, जिससे देशभर के सैनिकों में काफी नाराजगी है। देशभर में करीब 25 लाख पूर्व सैनिक हैं।

पूर्व सैनिकों का दल 14 जून को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रहा हैं और ये दल 15 जून को देशभर में भूख हड़ताल भी करेगा। इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि सरकर इसे लागू करेगी लेकिन थोड़ा धैर्य रखें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com