विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2012

प्रणब के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत करेंगे जारी : टीम अन्ना

नई दिल्ली: टीम अन्ना ने दावा किया कि उनके पास प्रणब मुखर्जी के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं तथा वे उन्हें 25 जुलाई को जारी करेंगे जब उनका अनिश्चितकालीन अनशन शुरू होगा एवं राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा।

टीम अन्ना के सदस्य अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं और अब हमारे राष्ट्रपति भी भ्रष्ट हैं। हम 25 जुलाई को अपने अपने अनशन के दौरान प्रणब मुखर्जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ सबूत जारी करेंगे।’

केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार से टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन के लिए सहयोग जुटाने के मकसद से एक रैली में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे अंत तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और अब वे महज आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pranab Mukherjee, प्रणब मुखर्जी, भ्रष्टाचार के सबूत, टीम अन्ना, Team Anna