विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2012

बिहार कोई विदेश नहीं, जो सरकार की इजाजत लें : चव्हाण

मुंबई: मुंबई की हिंसा को लेकर बिहार से हुई गिरफ्तारी के मामले में महाराष्ट्र और बिहार के बीच के आपसी झगड़े के मामले में अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी कूद पड़े हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक चव्हाण ने बिहार के मुख्यमंत्री पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

चव्हाण ने कहा है कि बिहार कोई विदेश नहीं है जहां से किसी आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले सरकार की इजाजत लेनी पड़े।  दरअसल, मुंबई हिंसा के सिलसिले में बिहार से एक आदमी अब्दुल कादिर की गिरफ्तारी के बाद से ही दोनों राज्यों के बीच तलवारें ठनी हुई हैं। बगैर, सूचना के गिरफ्तारी पर बिहार ने ऐतराज जताया था, जिस पर राज ठाकरे ने बिहार सरकार को चेतावनी दी थी। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र सरकार पर राज ठाकरे जैसे लोगों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

बिहार पर चव्हाण से पहले राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भी बयानबाजी कर चुके हैं। उद्धव ने तो यहां तक कह दिया कि मुंबई आने के लिए बिहार के लोगों को परमिट दिया जाना चाहिए। इसे लेकर नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chavan Vs Nitish, Prithviraj Chavan, Nitish Kumar, चव्हाण बनाम नीतीश, पृथ्वीराज चव्हाण, नीतीश कुमार