इंदौर के एमवाय अस्पताल में चिकित्सक के वेश में आए एक संदिग्ध व्यक्ति ने सोमवार सुबह यहां इलाज करा रहे एक कैदी को गोली मार दी। कैदी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी फरार है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवास जिले के रामदयाल पर हत्या का आरोप था और वह केंद्रीय जेल में बंद था। अस्वस्थ होने पर उसे एमवाय अस्पताल की वार्ड संख्या 17 की बिस्तर संख्या 17 पर भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह एक व्यक्ति चिकित्सक के लिबास में आया। उसने मरीज से उसकी बीमारी के बारे में पूछा और उसके इलाज के तमाम पर्चे देखे।
पुलिस ने बताया कि मरीज का परीक्षण करते समय ही चिकित्सक बनकर आए अज्ञात व्यक्ति ने रामदयाल की कनपटी पर गोली मार दी। रामदयाल का उपचार होता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी गोली मारकर फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमवाय अस्पताल पहुंच चुके हैं। अभी तक आरोपी का पता नहीं चल सका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं