
पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तालिबान के हमले में 100 से ज्यादा अफगान जवान मारे गए.
पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की.
इस आतंकी हमले में एक हमलावर भी मारा गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे पर हुए इस आतंकवादी हमले की शनिवार को निंदा की. पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘मैं मजार-ए-शरीफ में हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम इस हमले में अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं.’’
वहींं इससे पहले शुक्रवार को घटना के बाद रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया था, "एक हमलावर मारा गया, एक को आत्मघाती जैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया और तीसरे आतंकी को पकड़ने का प्रयास जारी है." हमलावर सेना की वर्दी में सेना की दो जीपों में पहुंचे और सामने के गेट से होते हुए आगे निकल गए. बयान के अनुसार, "उन्होंने एक रॉकेट छोड़ा और एक मस्जिद पर हमला किया, जहां सैन्यकर्मी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे." तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.Strongly condemn the cowardly terror attack in Mazar-i-sharif. Our prayers and condolences to the familes who lost loved ones.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2017
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं