
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैठक में मनमोहन सरकार के बाकी बचे कार्यकाल में हासिल किए जाने वाले लक्ष्यों को लेकर चर्चा होगी। यह तीसरी बार है, जब मनमोहन सिंह ने अपने पूरे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है।
इस बैठक को पीएम के अलावा वित्तमंत्री पी चिदंबरम भी संभोधित करेंगे। अटकलें ये भी हैं कि इस बैठक का सबसे अहम मुद्दा होगा कि कैसे अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जाए।
इसके अलावा इस बैठक में उन विधेयकों पर भी बात की जाएगी, जो सरकार के पास अभी तक लंबित है। इन विधेयकों में वित्तीय और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विधेयक प्रमुख हैं। इससे पहले कैबिनेट में किए गए भारी फेरबदल के तहत 17 नए चेहरों को शामिल किया गया है। इसके अलावा कई मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Cabinet Meeting, Council Of Ministers, Manmohan Singh, Prime Minister, कैबिनेट बैठक, केंद्रीय मंत्रिपरिषद, मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री