यह ख़बर 01 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अपनी नई टीम के साथ पीएम की बैठक, सरकार के लक्ष्यों पर चर्चा

खास बातें

  • बैठक में मनमोहन सरकार के बाकी बचे कार्यकाल में हासिल किए जाने वाले लक्ष्यों को लेकर चर्चा होगी। यह तीसरी बार है, जब मनमोहन सिंह ने अपने पूरे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है।
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में उनकी सरकार के बाकी बचे कार्यकाल में हासिल किए जाने वाले लक्ष्यों को लेकर चर्चा होगी। यह तीसरी बार है, जब मनमोहन सिंह ने अपने पूरे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है।

इस बैठक को पीएम के अलावा वित्तमंत्री पी चिदंबरम भी संभोधित करेंगे। अटकलें ये भी हैं कि इस बैठक का सबसे अहम मुद्दा होगा कि कैसे अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा इस बैठक में उन विधेयकों पर भी बात की जाएगी, जो सरकार के पास अभी तक लंबित है। इन विधेयकों में वित्तीय और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विधेयक प्रमुख हैं। इससे पहले कैबिनेट में किए गए भारी फेरबदल के तहत 17 नए चेहरों को शामिल किया गया है। इसके अलावा कई मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किए गए हैं।