विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2017

गोवा में अब इस वजह से बढ़ जाएगा पेट्रोल का दाम

गोवा सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाला वैट दो फीसदी बढ़ा दिया है. इसकी वजह से पेट्रोल की कीमत बढ़कर 63.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

गोवा में अब इस वजह से बढ़ जाएगा पेट्रोल का दाम
प्रतीकात्मक फोटो.
पणजी: गोवा सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाला वैट दो फीसदी बढ़ा दिया है. इसकी वजह से पेट्रोल की कीमत बढ़कर 63.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि पेट्रोल पर लगने वाला मूल्य वर्धित कर (वैट) 15 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया गया है. इस वृद्धि के बाद भी यहां पेट्रोल महाराष्ट्र के मुकाबले लगभग 14 रुपये और कर्नाटक के मुकाबले लगभग सात रुपये सस्ता रहेगा (ये दोनों राज्य गोवा के पड़ोसी हैं). 

यह भी पढ़ें : अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी दवा, सरकार किराना सामान बेचकर बढ़ाएगी कमाई

VIDEO: प्राइम टाइम : डीजल के दाम बढ़ाकर क्या मिलेगा?


प्रवक्ता ने कहा है कि वैट में वृद्धि गोवा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर को तर्कसंगत बनाने के लिए की गई है. उन्होंने आगे कहा, गोवा में पेट्रोल पर वैट कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर काफी कम था. ग्राहकों पर अधिक बोझ न डालते हुए इनकी कीमतों में तर्कसंगत अंतर लाने के लिए ही सरकार ने वैट में दो फीसदी की वृद्धि का फैसला किया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: