
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में बिजली कटौती और जलापूर्ति समस्याओं में विरोध में आयोजित कैंडल लाइट मार्च में भाग लिया।
दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली, पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया। प्रदर्शन में हिस्सा लेने के संबंध में पूछने पर शर्मिष्ठा ने कहा कि वह पार्टी की सक्रिय सदस्य रही हैं और वह इस तरह के आयोजनों में भाग लेना चाहेंगी।
उन्होंने कहा, 'मैं बचपन से ही दिल्ली में रही हूं। मैं कांग्रेस की सक्रिय सदस्य हूं और मेरे पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी है।' उन्होंने बिजली कटौती को लेकर केंद्रीय बिजली मंत्री पियूष गोयल और दिल्ली की पूर्ववर्ती आप सरकार पर भी तंज कसे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं