विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2021

राष्ट्रपति ने कहा, कृषि सुधारों का लंबे समय का इंतजार था, इससे किसानों को फायदा होगा

राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind) का यह संबोधन ऐसे समय हुआ, जब कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए किसान पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. किसान 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसमें लाखों किसानों शामिल हो सकते हैं. 

राष्ट्रपति ने कहा, कृषि सुधारों का लंबे समय का इंतजार था, इससे किसानों को फायदा होगा
President हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन देते हैं
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. राष्ट्रपति ने कहा, कृषि सुधारों का लंबे समय का इंतजार था, इससे किसानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में कृषि कानूनों को लेकर कुछ आशंकाएं थीं, जिन्हें दूर किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के किसान, वैज्ञानिक और सैनिक विशेष तौर पर प्रशंसा के पात्र हैं और गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश उन्हें शुभकामनाएं देता है.

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर से दिन में 11 बजे के बाद निकलेगा ट्रैक्टर परेड, मार्च को लेकर उत्साहित हैं किसान

राष्ट्रपति ने कहा, 2020 सीख देने वाला वर्ष रहा है. ऐसे साफ सुंदर पर्यावरण हमें देखने को मिला. भविष्य में ऐसी महामारियों के खतरे को कम करने के लिए जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर पूरी दुनिया ज्यादा ध्यान देगी. उन्होंने आपदा को अवसर में बदलने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का उल्लेख किया. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य का उल्लेख किया.

राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind)का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए किसान दिल्ली में पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. किसान मंगलवार को 26 जनवरी (Republic Day) को दिल्ली में कई स्थानों से ट्रैक्टर मार्च भी निकालेंगे. इसमें लाखों किसानों के शामिल होने की संभावना है. किसान जहां एक ओर कृषि कानूनों को पूरी तरह वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं केंद्र सरकार किसानों की आपत्तियों के हिसाब से कृषि कानूनों में बदलाव को तैयार है. राष्ट्रपति कोविंद ने लोगों से महात्मा गांधी, डॉ. भीम राव अंबेडकर के मूल्यों और आदर्शों पर अमल करने को कहा.

कोरोना के मुकाबले करने वाले योद्धाओं को नमन किया
राष्ट्रपति ने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा कर सैनिकों पर देश को गर्व है. कोरोना काल का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति (President Ramnath Kovind) ने कहा कि देशवासियों ने परिवार की तरह एकजुट होते हुए सेवा और बलिदान देकर देश की रक्षा की है. राष्ट्रपति ने डॉक्टरों, हेल्थ वर्करों और सफाईकर्मियों की सेवा और समर्पण को याद किया. उन्होंने अग्रिम पंक्ति के योद्धा के तौर पर कोरोना से लड़ने वाले वर्करों को भी याद किया. राष्ट्रपति ने कहा कि विविधता भरे भारत में कोरोना पर काबू पाने में हम काफी हद तक सफल रहे हैं. 

अर्थव्यवस्था झटकों से उबर रही
राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षकों ने नई तकनीक को अपनाकर शिक्षा की निरंतरता को बनाए रखा. उन्होंने बिहार समेत कई राज्यों में शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने की बात कही. राष्ट्रपति ने कहा कि अर्थव्यवस्था में फिर मजबूती के संकेत दिए हैं. जीएसटी का रिकॉर्ड संग्रह इसका संकेत है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसएमई के साथ अन्य संकटग्रस्त क्षेत्रों के लिए मदद जारी की है.

हमने सीमा पर चुनौतियों का मुकाबला किया
राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले साल भारत ने कई चुनौतियों का सामना किया. भारत ने विस्तारवादी ताकतों का सामना किया, देश संप्रभुता की रक्षा के लिए किसी भी दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने देश की सुरक्षा की खातिर वीरगति को प्राप्त 20 सैनिकों को याद किया.राष्ट्रपति ने कोरोना की महामारी को काबू में करने के साथ देश में ही वैक्सीन के निर्माण का जिक्र किया. साथ ही सभी लोगों से टीका लगवाने का आह्वान किया. सैनिक सियाचिन, लद्दाख के -50 डिग्री में शरीर को गला देने वाली ठंड से लेकर जैसलमेर के 50 डिग्री की प्रचंड गर्मी में सीमाओं की सुरक्षा में डटे रहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com