नगालैंड पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अंतरराष्ट्रीय हॉर्नबिल फेस्टिवल का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने राजभवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की.

नगालैंड पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अंतरराष्ट्रीय हॉर्नबिल फेस्टिवल का करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कोविंद नगालैंड के 54 वें राज्य गठन दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
  • कोविंद 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हॉर्नबिल फेस्टिवल का भी उद्घाटन करेंगे
  • मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने राजभवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की
कोहिमा:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार से नगालैंड की आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे. वह शुक्रवार को यहां 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हॉर्नबिल फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे और नगालैंड के 54 वें राज्य गठन दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने राजभवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की. नगा सिविल सोसाइटी और जनजातियों के शीर्ष संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी कोविंद से मुलाकात की.

VIDEO :  स्‍वतंत्रता दिवस पर देश के नाम राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद का पहला संदेश​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com