विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2021

प्रशांत किशोर की सर्वे टीम का आरोप, 'त्रिपुरा में होटल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई'

IPAC से जुड़े सूत्रों के अनुसार, त्रिपुरा पुलिस ने उन्‍हें होटल में ही रोक लिया. टीम इस होटल में ही रुकी है. यही नहीं, पुलिस की टीम सुबह से ही होटल ही लॉबी में गश्‍त कर रही है. 

प्रशांत किशोर की सर्वे टीम का आरोप, 'त्रिपुरा में होटल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई'
प्रशांत किशोर की आईपीएसी टीम के 20 कर्मचारी सर्वेक्षण के लिए अगरतला गए हैं
कोलकाता:

मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की IPAC टीम (Prashant Kishor's IPAC) कथित तौर पर त्रिपुरा में 'नजरबंद' कर दी गई. यह टीम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से जुड़े ग्राउंडवर्क के लिए बीजेपी शासित राज्‍य त्रिपुरा पहुंची थी. IPAC से जुड़े सूत्रों के अनुसार, त्रिपुरा पुलिस ने उन्‍हें होटल में ही रोक दिया. टीम इस होटल में ही रुकी है. यही नहीं, पुलिस की टीम सुबह से ही होटल ही लॉबी में गश्‍त कर रही है. 

आईपीएसी के 20 कर्मचारी सर्वेक्षण के लिए अगरतला गए हैं. सूत्रों ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने कथित तौर पर उन्‍हें होटल छोड़ने से यह कहते हुए रोक दिया कि वे कोविड के नॉर्म्‍स का उल्‍लंघन कर रहे हैं. आईपीएसी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि टीम के पास कोविड से संबंधी सभी जरूरी कागजात हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com