विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2011

प्रणब के बेटे, बहू के पास 5 करोड़ की सम्पत्ति

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के बेटे अविजीत और उनकी पत्नी के पास 5 करोड़ की संपत्ति है। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से पर्चा भरा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नल्हाटी: केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी के बेटे अविजीत और उनकी पत्नी के पास 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से पर्चा भरा है। अविजीत ने मंगलवार को बीरभूम जिले में नल्हाटी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। अविजीत ने दाखिल हलफनामा में बताया कि उनके पास 58,22,890 (58.2 लाख) रुपये की चल संपत्ति है। इसके साथ ही उनके पास चार वाहन और आभूषण भी है। अविजीत की पत्नी चित्रलेखा पास 90 लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसमें 52 लाख रुपये के गहने हैं। अविजीत के पास गैर-कृषि और कृषि योग्य भूमि है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई है। वहीं चित्रलेखा के पास भी 42,31,930 रुपये की खेती योग्य भूमि है। दोनों के पास एक करोड़ रुपये की आवासीय संपत्ति है। अविजीत ने हलफनामे में वित्तवर्ष 2009-10 के दौरान अपनी आय 21,16,740 रुपये की दिखाई है, जबकि चित्रलेखा की आय 2,06,259 रुपये है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2011, पश्चिम बंगाल, प्रणब मुखर्जी, सम्पत्ति, अविजीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com