विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2019

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- अप्रैल 2020 से आयेंगे BS-6 वाहन, प्रदूषण में आयेगी कमी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदूषण की समस्या पर बयान दिया. उन्होंने कहा 2006 से दिल्ली की हवा बिगड़ने लगी थी इसके पीछे कई कारण थे.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- अप्रैल 2020 से आयेंगे BS-6 वाहन, प्रदूषण में आयेगी कमी
प्रकाश जावड़ेकर
  • जावड़ेकर ने कहा- एक अप्रैल 2020 से आएगा BS-6
  • 2006 से दिल्ली की हवा बिगड़ने लगी: जावड़ेकर
  • 2014 तक इस समस्या पर नहीं हुआ काम: जावड़ेकर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने प्रदूषण की समस्या पर बयान दिया. उन्होंने कहा 2006 से दिल्ली की हवा बिगड़ने लगी थी, इसके पीछे कई कारण थे. 2014 तक इस समस्या पर कोई काम नहीं हुआ था लेकिन 2014 के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने एयर क्वालिटी इंडेक्स लॉन्च किया और सरकार ने इस समस्या की ओर ध्यान दिया. 2015 में पीएम के नेतृत्व में क्रांतिकारी फैसला हुआ और देशभर में बीएस 4 लागू हुआ. 80% ट्रक का पार्टिकुलेट मैटर कम हुआ. अब एक अप्रैल 2020 से बीएस 6 आ जाएगा. इससे वाहनों के प्रदूषण में कमी आएगी. इस दिशा में 60 हजार करोड़ खर्च किया गया. 

विपक्ष पर बरसे प्रकाश जावड़ेकर, बताया किस वजह से दूसरी पार्टियों के लोग बीजेपी में हो रहे हैं शामिल

जावड़ेकर ने कहा, 'दिल्ली एनसीआर में बीएस-6 डीजल-पेट्रोल मिलने लगा है. इसके अलावा इस्टर्न एक्सप्रेस वे बनाया गया और सीएनजी के स्टेशनों की कमी को दूर करके 5 साल में 500 स्टेशन बनाए हैं.'  उन्होंने कहा, 'दुनिया में सबसे अच्छा नेटवर्क दिल्ली मेट्रो का है. अब यह हरियाणा, उत्तर प्रदेश तक जा रहा है. इससे चार लाख व्हीकल में कमी आई है. उद्योगों से प्रदूषण कम करने के लिए बदरपुर प्लांट बनाया गया है.' 

जावड़ेकर ने कहा, 'हवा किसी राज्य की सीमा नहीं मानती है. इसके लिए सभी राज्यों को मिलकर काम करना चाहिए. 2 से तीन हजार ईंट भट्ठों में जिकजैक टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया गया. दिल्ली में 52 मेगावाट बिजली अब कचरे से पैदा हो रही है. वेस्ट कंपोस्ट प्लांट लगाया गया है.'

उन्होंने कहा, 'हरियाणा पंजाब में किसान पराली जलाते हैं. अब 18 हजार मशीने दी गई हैं और अब उससे पराली वहीं खाद के रूप में इस्तेमाल हो रही है.' जावड़ेकर ने कहा, 'ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें. प्रदूषण से संबंधित 145 निर्देश जारी किए गए हैं. आज एनसीआर में 46 विशेष दल उतारे गए हैं जो प्रदूषण पर निगरानी करेंगे. 113 मॉनीटर एनसीआर में लगे हैं'

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को दी बधाई, Tweet कर लिखा- 'विकास रहित 100 दिन के लिए...' 

जावड़ेकर ने कहा, 'पीयूसी रोजाना 40-50 हज़ार बनने लगे. इससे भी राहत मिली. इसके अलावा मेट्रो से 4 लाख मोटर व्हीकल सड़क पर आना कम हुआ है. उद्योग को लेकर पावर प्लांट बदरपुर बंद करने से प्रदूषण में राहत मिली है.' उन्होंने कहा, 'अगले हफ्ते 5 राज्यों के अधिकारियों की बैठक है. गुड एयर डेज बढ़ा है और बैड एयर डेज घटा है.'  

इसके अलावा सीएम केजरीवाल के प्रदूषण पर चलाये जा रहे विज्ञापनों पर भी जावड़ेकर ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैं तू तू मैं मैं नहीं करता. काम करे कोई टोपी पहने कोई. हम प्रदूषण से लड़ रहे हैं किसी व्यक्ति से नहीं.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com