विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

नीतीश ने अमित शाह को दी घर के अंदर शांति से योग करने की सलाह

नीतीश ने अमित शाह को दी घर के अंदर शांति से योग करने की सलाह
नीतीश कुमार की फाइल फोटो
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर परंपरागत कला के नाम पर आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 'दिखावा' करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वस्थ रहने के लिए अपने घर के अंदर शांति से योग करने की सलाह दी है।

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि योग बहुत ही फायदेमंद है और बेहतर सेहत के लिए उसका अभ्यास पूरी तल्लीनता के साथ घर पर करना चाहिए, लेकिन बीजेपी योग के नाम पर दिखावा करने में लगी, जो कि विवाद को बढ़ा रहा है।

नीतीश ने कहा कि वे योग का अभ्यास वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन उसका कभी प्रचार नहीं किया। अखबारों के जरिए पता चला है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आगामी 21 जून को पटना में योग अभ्यास करेंगे। उनका शरीर योग अभ्यास करने के लायक है? हमारा सुझाव है कि स्वस्थ रहने के लिए वे अपने घर के भीतर शांतिपूर्वक योग का अभ्यास करें। इससे उनके भीतर आंतरिक बदलाव भी आएगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमित शाह की उपस्थिति को बीजेपी की आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक राजनीतिक लाभ उठाने की मंशा के रूप में देखा जा रहा है।

नीतीश ने 21 जून को योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बिहार के मुंगेर जिला स्थित इंटरनेशनल योग स्कूल को शामिल नहीं किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी योग की बात करती है और दूसरी तरफ उसके खिलाफ आचरण करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आज रात में जब भारत में लोग सो रहे होंगे तब आसमान में 'मिनी मून' दिखेगा, जानिए- इसका क्या है महाभारत से संबंध
नीतीश ने अमित शाह को दी घर के अंदर शांति से योग करने की सलाह
तमिलनाडु : लावारिस कार में मिले एक ही परिवार के पांच लोगों के शव, सुसाइड नोट भी हुआ बरामद
Next Article
तमिलनाडु : लावारिस कार में मिले एक ही परिवार के पांच लोगों के शव, सुसाइड नोट भी हुआ बरामद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com