विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2012

उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण उत्तर भारत में ट्रेन सेवाएं प्रभावित

उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण उत्तर भारत में ट्रेन सेवाएं प्रभावित
नई दिल्ली: उत्तरी ग्रिड में सोमवार की सुबह खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति ठप होने से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। इसके कारण बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 200 ट्रेनों पर इस खराब बिजली आपूर्ति का असर पड़ा है।

रेल अधिकारी ने बताया, ‘करीब 200 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।’ रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चंडीगढ़ में बताया कि दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, फिरोजपुर और कालका को जाने वाली अनेक पैसेंजर ट्रेनें बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि मालगाड़ियों से डीजल इंजन को अलग करके उनके जरिए पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहेंगी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, फिरोजपुर और कालका को जाने वाली अनेक पैसेंजर ट्रेनें बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि मालगाड़ियों से डीजल इंजन को अलग करके उनके जरिए पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहेंगी।

जिन स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेनें फंसी हुई हैं उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, फिल्लौर, सरहिंद, लुधियाना, फगवाड़ा और करनाल शामिल हैं।

कुछ ट्रेनें बीच रास्ते में फंसी हुई हैं क्योंकि उन्हें लेकर आगे बढ़ रही इलेक्ट्रिक इंजन तड़के ढाई बजे बिजली गुल हो जाने के कारण रुक गईं।

कालका चंडीगढ़ दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह छह बजकर 53 मिनट के अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देर से स्थानीय स्टेशन से तब रवाना हुई जब उसमें डीजल इंजन लगाया गया।

प्रभावित ट्रेनों में अमृतसर दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, इलाहाबाद चंडीगढ़ ऊंचाहार, लखनऊ चंडीगढ़ सद्भावना, हावड़ा कालका मेल, दिल्ली जम्मू मेल और कई अन्य सुपर फास्ट, एक्सप्रेस, पैसेंजर और लोकल ट्रेनें शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com