विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2014

यूपी में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

लखनऊ:

आगरा में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है। बीजेपी कार्यकर्ता बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिजली की बहुत ज़्यादा कटौती की जा रही है जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

इसी तरह का मामला मंगलवार को यूपी के बिजनौर में देखने को मिला था, जब बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर सैकड़ों लोगों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया था।

बिजनौर के अफ़ज़लगढ़ इलाके में लोगों ने नेशनल हाइवे−74 को घंटों जाम रखा, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया।

लाठीचार्ज करने के बाद भी जब लोग अपनी जगह से हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पिछले कई दिनों से पूरे यूपी में बिजली की भारी कटौती की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी में विरोध प्रदर्शन, यूपी में पुलिस का लाठी चार्ज, Power Cuts In UP, Protests Against Power Cuts In UP, यूपी में बिजली कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com