विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

जब बस स्‍टैंड पर लगे टेलीविजनों पर चलने लगी पोर्न फिल्म

जब बस स्‍टैंड पर लगे टेलीविजनों पर चलने लगी पोर्न फिल्म
एक बस स्‍टैंड का फाइल फोटो...
कलपेट्टा: मंगलवार सुबह केरल के कल्पेट्टा शहर स्थित एक बस स्‍टैंड पर लोग रोजाना की तरह बस के आने का इंतजार कर रहे थे। बस स्‍टैंड पर विज्ञापन दिखाने के लिए लगे दो टेलीविजनों पर ऐड चल रहे थे। अचानक दोनों टीवी पर कुछ ऐसा प्रदर्शित हुआ कि वहां मौजूद लोग भौचक्‍के रह गए। दरअसल, दोनों टीवी पर पोर्न फिल्म चलनी शुरु हो गई। अपनी शानदार चाय, कॉफी बागान और जैन मंदिर के लिए जाने-जाने वाले इस हिल टाउन ऐसी घटना होने से पुलिस सतर्क हो गई।

यह पूरा वाकया, उस केबल ऑपरेटर की वजह से हुआ, जिसने विज्ञापनों के साथ गलत वीडियो क्लिप चला दी थी।

हफिंगटन पोस्ट इंडिया की खबर के अनुसार, स्‍थानीय पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर जेम्‍स जॉर्ज ने उन्‍हें बताया कि उन्‍होंने घटना के वक्‍त ड्यूटी पर मौजूद केबल ऑपरेटर मंजूर (38) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उसने पूछताछ में बताया है कि गलती से उसने यह फिल्म चला दी।

पुलिस ने मंजूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292  (अश्लील एवं अभद्र विज्ञापन और उनका प्रदर्शन) के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kerala, Kalpetta Town, Kerala Wayanad District, Kerala Police, केरल, केलपट्टा शहर, केरल का वायनाड जिला, केरल पुलिस, बस स्‍टैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com