विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2012

दिल्ली में पुलिसवाले ने बुजुर्ग को दिया धक्का, मौत

नई दिल्ली: यह मामला दिल्ली के सुब्रतो पार्क का है, जहां पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसवाले ने एक बुजुर्ग व्यापारी को धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। बाद में बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई। गीता कॉलोनी के रहने वाले 66 साल के अनिल अरोड़ा देर रात अपने बेटे के साथ धौला कुआं इलाके में एक पार्टी से लौट रहे थे, लेकिन पुलिस चौकी के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई।

उनका बेटा चौकी में पानी लेने गया, तो उसका पुलिसवाले से झगड़ा हो गया। इस दौरान एक और पुलिसवाला वहां पहुंच गया और दोनों मिलकर अरोड़ा के बेटे को पीटने लगे। इस दौरान अनिल अरोड़ा बीच−बचाव करने आए, तो एक पुलिसवाले ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसे लेकर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच से इस मामले की जांच करने को कहा है और साथ ही मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Inhuman Face Of Delhi Police, दिल्ली पुलिस का अमानवीय चेहरा, Senior Citizen Harrashed By Poilce, बुजुर्ग से पुलिस की बदसलूकी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com