विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

दिल्लीवासियों नए साल की शुरुआत झूठ से न करें : ऑड-ईवन फॉर्मूले पर पुलिस कमिश्नर बस्सी की अपील

दिल्लीवासियों नए साल की शुरुआत झूठ से न करें : ऑड-ईवन फॉर्मूले पर पुलिस कमिश्नर बस्सी की अपील
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसे ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू किए जाने में किसी तरह की गंभीर समस्या आने की आशंका नहीं है। पुलिस ने इसके साथ ही दिल्लीवासियों से मेडिकल इमरजेंसी के संबंध में मिली छूट का दुरूपयोग न करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी झूठ के साथ अपने नए साल की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने मेडिकल इमरजेंसी के संबंध में मिली छूट के संभावित दुरूपयोग के बारे में पूछे जाने पर संवादददाताओं से कहा, मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे योजना से बचने के लिए मेडिकल इमरजेंसी की स्थितियों से जुड़ा झूठ बोलकर नए साल की शुरुआत न करें।

उन्होंने पुलिसकर्मियों की कमी के बावजूद विभाग द्वारा दिल्ली में सड़क सुरक्षा सुधारने और सुरक्षा के साथ आवाजाही सुनिश्चित करने की बात करते हुए कहा, इसलिए यह (ऑड-ईवन फॉर्मूला) एक और काम होगा, जिसमें हमें किसी गंभीर समस्या के आने की आशंका नहीं है खासकर इसलिए क्योंकि छूटों की संख्या ने काम आसान कर दिया है।

बस्सी ने हालांकि कहा कि उन्होंने छूटों को लेकर कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं। उन्होंने साथ ही लोगों से योजना के दायरे में आने से बचने के लिए नकली नंबर प्लेटों के इस्तेमाल न करने या उससे संबंधित विचारों को न अपनाने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा करने से न केवल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन होगा, बल्कि भारतीय दंड संहिता की धाराएं भी लगेंगी।

दिल्ली पुलिस प्रमुख ने कहा कि ट्रैफिक कर्मचारी वैसे ही सड़कों पर तैनात रहते हैं, इसलिए बुधवार को योजना के पूर्वाभ्यास में हिस्सा लेना कोई समस्या नहीं होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक पूर्वाभ्यास की सूचना नहीं है। मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित छूट के अलावा ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने दिल्ली सरकार से कई छूटों को लेकर स्थिति साफ करने के लिए कहा है।

बस्सी ने कहा, अगर कोई महिला जिसे गाड़ी चलाना नहीं आता, किसी चालक के साथ सफर कर रही हो तो हम क्या करेंगे? क्या हम चालक से अपनी सीट छोड़ने के लिए कहेंगे, आखिरकार महिला फंसी रह जाएगी? हम सरकार के साथ यह मुद्दा उठाना चाहेंगे और पूछेंगे कि क्या योजना में कोई संशोधन संभव है। उन्होंने फिर दोहराया कि मोटरचालकों को प्रतिबंधों का पालन करने के लिए मजबूर कर कानून अपने हाथों में लेने वाले स्वयंसेवकों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड-ईवन फॉर्मूला, सम-विषम योजना, दिल्ली सरकार, बीएस बस्सी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, अरविंद केजरीवाल, Odd-Even Formula, Delhi Government, BS Bassi, Delhi Police, Arvind Kejriwal