नई दिल्ली:
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी और एक इंस्पैक्टर को एक व्यापारी से घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सीबीआई ने एक इंस्पैक्टर राकेश को भी गिरफ्तार किया है।
सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले की सूचना के बाद खुद सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा इस मामले को देख रहे थे।
सूचना के अनुसार सीबीआई ने कोलगेट की जांच कर रहे एसपी रैंक के अधिकारी विवेक दत्त को गिरफ्तार किया है। इन पर एक व्यापारी से सात लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत एक जमीन के मामले में ली जा रही थी। कहा जा रहा है कि दफ्तर के बाहर ही दोनों इस गतिविधि को अंजाम दे रहे थे।
सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले की सूचना के बाद खुद सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा इस मामले को देख रहे थे।
सूचना के अनुसार सीबीआई ने कोलगेट की जांच कर रहे एसपी रैंक के अधिकारी विवेक दत्त को गिरफ्तार किया है। इन पर एक व्यापारी से सात लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत एक जमीन के मामले में ली जा रही थी। कहा जा रहा है कि दफ्तर के बाहर ही दोनों इस गतिविधि को अंजाम दे रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं