विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2019

PMC बैंक घोटाला:  राकेश वधावन और सारंग वधावन 22 अक्टूबर तक ED की हिरासत में 

PMC बैंक घोटाले के 2 आरोपी राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन को ईडी ने अपनी हिरासत में ले लिया है.

PMC बैंक घोटाला:  राकेश वधावन और सारंग वधावन 22 अक्टूबर तक ED की हिरासत में 
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

PMC बैंक घोटाले के 2 आरोपी राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन को ईडी ने अपनी हिरासत में ले लिया है. दरअसल, एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को PMC बैंक घोटाले के मामले में दोनों को 22 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जांच कर रही है. 

PMC बैंक से पैसा न मिलने के कारण बायपास सर्जरी नहीं हो सकी, बुजुर्ग की मौत

धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के विशेष न्यायाधीश पी राजवैद्य ने हाउसिंग डवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिडेट (एचडीआईएल) के चेयरमेन और प्रबंध निदेशक राकेश वधावन और उनके पुत्र को 22 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. दोनों को इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था.  

VIDEO : पीएमसी बैंक के खाताधारकों की बढ़ती जा रहीं परेशानियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com