विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2011

'अगला पीएम कौन, अटकल नहीं लगाना चाहता'

नई दिल्ली: पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक विवादों के बीच उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई अटकल लगाने से साफ इनकार किया कि प्रधानमंत्री पद का अगला उम्मीदवार कौन है? सिंह ने अपने निवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, मैं इस बारे में अटकल नहीं लगाना चाहता। मौजूदा सरकार के इसरो-देवास, आदर्श सोसाइटी, 2-जी स्पेक्ट्रम और राष्ट्रमंडल खेलों से जुडे घोटालों से घिरे होने के बीच उन्होंने साफ किया कि इन विवादों के चलते उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, गठबंधन सरकार में चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी आप चाहते हैं लेकिन गठबंधन धर्म का पालन करना पड़ता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम, इस्तीफा, दिल्ली