विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 72वीं जयंती है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 72वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें देश याद कर रहा है।"
 
राजीव गांधी के पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने पिता को याद करते हुए लिखा, 'राजीव जी को याद करते हुए. उनकी दूरदर्शिता, उनके मूल्य और लोगों के प्रति समर्पण हमारी प्रेरणा है.'
 
राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। वह 1984 से 1989 के दौरान देश के प्रधानमंत्री पद पर रहे। उन्होंने 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पद्भार संभाला था। राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडू में आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राजीव गांधी, राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, राहुल गांधी, Narendra Modi, Rajiv Gandhi, Rajiv Gandhi Anniversary, Rahul Gandhi