विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

प्रधानमंत्री ने सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने आचरण में ईमानदारी का उच्च आदर्श रखते हैं और इसे व्यवस्था में भी लाने की कोशिश की है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां विश्व अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है, वहीं देश की विकास दर अब भी अक्षुण्ण बनी हुई है। निवेशकों का विश्वास बहाल करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। पाकिस्तान के अपने सम्भावित दौरे पर उन्होंने कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा निकलना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं नहीं समझता कि मेरी देख-रेख में भ्रष्टाचार का कोई विस्फोट हुआ है। मैंने अपने आचरण में ईमानदारी का उच्च आदर्श बनाए रखा है और व्यवस्था में भी ईमानदारी को लाने की कोशिश की है।"

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि जहां विश्व अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है, वहीं देश की विकास दर अब भी अक्षुण्ण बनी हुई है। उन्होंने माना कि कर सम्बंधी चिंताओं के कारण दूसरे देशों से आने वाला पूंजी प्रवाह मंद हुआ है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि स्थिति बहुत बुरे मोड़ पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा, "कोका-कोला ने कुछ दिनों पहले ही भारत में पांच अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। आईकेईए की एक अरब डॉलर निवेश की योजना है। मीडिया और बाजारों में निराशा वास्तविकता से अधिक है।"

प्रधानमंत्री हालांकि नीतिगत विफलता की धारणा पर सीधे जवाब देने से कन्नी काट गए। उन्होंने कहा कि संप्रग की इससे पहले की सरकार में शामिल राजनीतिक दलों के बीच समस्याएं थीं, लेकिन समग्र विकास पर ध्यान बराबर बना रहा।

प्रधानमंत्री ने मीडिया से भी अपील की कि वह मुद्दों की रिपोर्टिग में थोड़ी समझदारी से काम ले। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा, "संप्रग सरकार द्वारा लाए गए सूचना का अधिकार कानून, सार्वजनिक खरीदी विधेयक, व्हिस्लब्लोवर्स विधेयक, लोकपाल विधेयक और न्यायिक जवाबदेही विधेयक जैसे कानून सरकार में हर स्तर पर ईमानदारी बढ़ाएंगे।"

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के दौरे के लिए तैयार हैं, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा निकलना चाहिए। मुम्बई हमले में पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों की भूमिका होने के सम्बंध में अबू जुंदाल के खुलासों और शांति एवं सुरक्षा पर भारत-पाकिस्तान की विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बीच मनमोहन ने कहा, "मैं पाकिस्तान के दौरे पर विचार कर रहा हूं। यात्रा की तिथि फिलहाल तय नहीं है। इस यात्रा का कोई ठोस परिणाम निकलना चाहिए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, PM, सरकार में भ्रष्टाचार, Corruption
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com