विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2011

समस्या बन गई है महंगाई : मनमोहन

New Delhi: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा है कि पिछले 18 महीनों में ये समस्या बन गई है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार महंगाई से लड़ना चाहती है, लेकिन विकास की कीमत पर नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई दर को 7 फीसदी पर जल्द लाने में कामयाब होगी। उन्होंने यह भी कहा कि दूरसंचार घोटाले का सच सामने लाने के लिए उनकी सरकार सभी जांच एजेंसियों की पूरी मदद करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों में हुए घोटाले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि सार्वजनिक जीवन को स्वच्छ बनाने के लिए हम कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन, महंगाई, मुद्रास्फीति, अभिभाषण, संसद