विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2015

मोदी 1 जुलाई को डिजिटल इंडिया का करेंगे शुभारंभ

मोदी 1 जुलाई को डिजिटल इंडिया का करेंगे शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। इसका लक्ष्य इस क्षेत्र के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इससे जोड़ना है। केंद्रीय सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इस दौरान कई प्रतिष्ठित व्यक्ति इस क्षेत्र में अपनी निवेश योजनाओं के साथ शिरकत करेंगे। हमें उनसे अरबों रुपये के निवेश की उम्मीद है। इस निवेश से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।'

उद्योग जगत के दिग्गज भी एक जुलाई को मोदी के साथ इस मुहिम में शामिल हो सकते हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, रिलायंस समूह के अनिल अंबानी, टाटा संस के साइरस पी. मिस्त्री, भारती इंटरप्राइजेज के सुनील मित्तल और आदित्य बिड़ला समूह के कुमारमंगलम बिड़ला प्रमुख हैं।

इसके साथ ही डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स के पिंग चेंग, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के अनिल अग्रवाल, विप्रो के अजीम प्रेमजी, लावा इंटरनेशनल के हरि ओम राय, एयरबस समूह के पीटर गट्समेडल, हीरो समूह के पवन मुंजाल और निडेक कॉरपोरेशन के मिकियो कातायामा भी शामिल होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, डिजिटल इंडिया सप्ताह, रविशंकर प्रसाद, PM Modi, Digital India Week, Ravi Shankar Prasad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com