पीएम मोदी 9 अगस्त को लॉन्च करेंगे, '70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी'

पीएम मोदी 9 अगस्त को लॉन्च करेंगे, '70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी'

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • महिला मंत्री और सांसद सीमा पर जाकर सैनिकों को राखी बांधेंगी.
  • इस कार्यक्रम के लिए 75 मंत्री पूरे देश में महत्वपूर्ण जगहों पर जाएंगे.
  • सभी मंत्रालय अपने कार्यक्रम करेंगे .
नई दिल्ली:

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में  '70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम पर चर्चा हुई है. बैठक में वेंकैया नायडू ने इस कार्यक्रम से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया. पीएम मोदी 9 अगस्त को इस कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे.

इस कार्यक्रम से जुड़ी खास जानकारियां....

  • इस कार्यक्रम के लिए 75 मंत्री पूरे देश में महत्वपूर्ण जगहों पर जाएंगे.
  • स्वतंत्रता आंदोलन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम और स्थल को याद किया जाएगा.
  • राष्ट्रीय महापुरुषों के साथ क्षेत्रीय महापुरुषों को भी याद किया जाएगा, जो स्वतंत्रता आंदोलन के हीरो रहे हैं.
  • कई रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे.
  • इन कार्यक्रमों के साथ ही सरकार के विकास कार्यों को भी बताया जाएगा.
  • महिला मंत्री और सांसद सीमा पर जाकर सैनिकों को राखी बांधेंगी.
  • सभी मंत्रालय अपने कार्यक्रम करेंगे .
  • एक सप्ताह तक देशभक्ति वाली फिल्म और स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के भाषणों के अंश प्रसारित होंगे.

वेंकैया ने बताया, ‘‘इसका मूल विचार जनता के बीच देशभक्ति की भावना को दोबारा जगाना है ताकि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले हमारे नेताओं के बलिदानों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके और उनकी बहादुरी को याद किया जा सके।’’ काकोरी प्रकरण, जलियांवाला बाग कांड, दांडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थानों का दौरा करेंगे और नेताओं के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘काकोरी, भारत छोड़ो आंदोलन और दांडी मार्च को याद किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सके। प्रधानमंत्री 9 अगस्त को इस अभियान की शुरुआत करेंगे।’’ पार्टी 15 अगस्त से 22 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगी।

(इनपुट्स भाषा से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com