विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

प्रधानमंत्री मोदी के सीमा पर स्थिति की समीक्षा करने की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी के सीमा पर स्थिति की समीक्षा करने की संभावना
नई दिल्ली: लक्षित हमलों के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक में पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर आज (शुक्रवार) हालात की समीक्षा करने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि तनाव बढ़ने के मद्देनजर मोदी ज़मीन पर हालात की समीक्षा कर सकते हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने कोई हमला नहीं किया, हालांकि उसके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कैबिनेट की एक बैठक बुलाई है.

भारत ने अपनी तरह की पहली कार्रवाई में 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित सात आतंकी ठिकानों पर निशाना साधकर सर्जिकल हमले किए. सेना का कहना है कि उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे आतंकवादियों को ‘भारी नुकसान’पहुंचाया. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी थी कि उरी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. पाकिस्तान ने भारत की ‘बिना उकसावे के की गई गोलीबारी’को लेकर भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को समन किया था. पाकिस्तान ने कहा कि गोलीबारी में उसके दो जवान मारे गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलओसी, सर्जिकल स्ट्राइक, सर्जिकल हमला, पाकिस्तान, उरी हमला, LoC, Surgical Strike, Uri Attack, Pakistan News