प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ' अभियान के बाद देशवासियों से बेटियों के लिए एक और नए कार्यक्रम का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने ‘भारत की लक्ष्मी' नाम से एक कार्यक्रम के आयोजन की अपील की. उन्होंने लोगों से अपने समाज, गांव और शहरों में बेटियों के सम्मान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करने का कहा किया है. प्रधानमंत्री ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात' में अपने संबोधन में कहा कि दीपावली में सौभाग्य और समृद्धि के रूप में लक्ष्मी का घर-घर आगमन होता है. हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है, क्योंकि बेटी सौभाग्य और समृद्धि लाती है. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कई ऐसी बेटियां होंगी जो अपनी मेहनत और लगन से, टैलेंट से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही होंगी.'
पीएम मोदी ने कहा कि इन बेटियों की उपलब्धियों को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें. इस बारे में 'भारत की लक्ष्मी के साथ' हैशटैग का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले हम सभी ने मिलकर एक महा अभियान चलाया था, ‘सेल्फी विद डॉटर' जो दुनिया भर में फैल गया था. उसी तरह इस बर हम अभियान चलायें ‘भारत की लक्ष्मी'.
उत्तरकाशी के 133 गांवों में पिछले तीन महीने में 216 बच्चों का जन्म, लेकिन इनमें एक भी बेटी नहीं
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश के सारे विद्यार्थी, टीचर और परिजन तनाव मुक्त परीक्षा से जुड़ें पहलुओं को लेकर अपने अनुभव बताएं, सुझाव दें. उन्होंने कहा, 'उस पर मैं सोचूंगा और उसमें से जो मुझे ठीक लगेगा उसको मैं अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करूंगा.'
Video: उत्तरकाशी के 132 गांवों में 3 महीने से नहीं जन्मी कोई बच्ची
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं