प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के नेताओं से गले मिलने की अपनी चिर-परिचित शैली के संदर्भ में कहा कि उनको प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि वह एक आम इंसान हैं और यह उनकी ताकत बन गई है. उन्होंने कहा कि दुनिया के नेता भी उनके खुलेपन को पसंद करते हैं.
मात्र जीएसटी और नोटबंदी ही हमारी सरकार की उपलब्धियां नहीं : पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विपरीत हालात को अवसर में बदलना उनका मूल स्वभाव रहा है. गले मिलने की शैली को लेकर कांग्रेस के कटाक्ष किए जाने के कुछ दिनों बाद पीएम मोदी ने कहा कि अगर वह ‘प्रशिक्षित’ होते तो हाथ मिलाने और दाएं-बाएं देखने के तय प्रोटोकॉल का अनुसरण करते.
उन्होंने एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं इन सब प्रोटोकॉल के बारे में नहीं जानता क्योंकि में एक आम इंसान हूं. इस आप इंसान के खुलेपन को दुनिया पसंद करती है. मित्रवत संबंध बन जाते हैं.’’
VIDEO - भारत-इस्राइल दोस्ती के मायने
मोदी ने कहा, ‘‘जब मैं प्रधानमंत्री बना था तो हर कोई पूछा करता था कि आप अपनी विदेश नीति कैसे चलाएंगे. एक तरह से यह आलोचना सही थी क्योंकि मेरे पास कोई अनुभव नहीं था. अनुभव नहीं होने का मुझे लाभ मिला.’’