विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

चीन के राष्ट्रपति शी से मिले पीएम नरेंद्र मोदी 

बैठक से दोनों देशों की करीबी विकास सहभागिता को और मजबूत करने का एक और मौका मिला.

चीन के राष्ट्रपति शी से मिले पीएम नरेंद्र मोदी 
चीन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिले और दोनों नेताओं के बीच हाल में हुई बैठकों से मिली रफ्तार को बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया.मोदी 10 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस समय दक्षिण अफ्रीका में हैं.वह पिछले करीब चार महीने में शी से तीसरी बार मिले हैं. उन्होंने शी के साथ अपनी हाल की बैठकों को याद करते हुए कहा कि उनसे भारत - चीन के संबंधों को नयी मजबूती मिली है और साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए नये मौके भी मिले. मोदी ने बैठक की शुरूआत में शी से कहा कि इस रफ्तार को बनाए रखना जरूरी है और इसके लिए हमें अपने स्तर पर नियमित रूप से अपने संबंधों की समीक्षा करनी चाहिए और जब भी जरूरत हो उचित निर्देश देने चाहिए.

यह भी पढ़ें: राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर फिर साधा निशाना 

बैठक से दोनों देशों की करीबी विकास सहभागिता को और मजबूत करने का एक और मौका मिला. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि भारत - चीन की दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की. समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य , ब्रिक्स सहयोग और परस्पर हित के दूसरे मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
चीन के राष्ट्रपति शी से मिले पीएम नरेंद्र मोदी 
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com