विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

पीएम मोदी ने अरुण जेटली के इस्तीफे का संकेत दिया है : सीताराम येचुरी का दावा

पीएम मोदी ने अरुण जेटली के इस्तीफे का संकेत दिया है : सीताराम येचुरी का दावा
सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाला मामले में लालकृष्ण आडवाणी की मिसाल देते हुए संकेत दिया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस्तीफा देना चाहिए।

येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, आडवाणी के साथ तुलना करके प्रधानमंत्री ने अरुण जेटली को संकेत दिया है कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, खुद को पाक-साफ साबित करना चाहिए और फिर वापसी करनी चाहिए। मैं इसे जेटली को मिले इस संकेत के तौर पर देखता हूं कि आप भी वही करिए।

हवाला मामले में आडवाणी के संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने का हवाला देते हुए माकपा महासचिव ने कहा कि जेटली को समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने अचानक से बीजेपी के दिग्गज नेता को क्यों याद किया जब वह (वित्त मंत्री) परेशानी का सामना कर रहे हैं।

उनसे प्रधानमंत्री के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी, जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि अरुण जेटली उसी तरह बेदाग साबित होंगे, जैसे लालकृष्ण आडवाणी हवाला मामले में हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, डीडीसीए, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, सीताराम येचुरी, Arun Jaitley, DDCA, Narendra Modi, LK Advani, Sitaram Yechury
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com