विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

सुशील कोइराला के निधन से भारत ने मूल्यवान दोस्त खोया : पीएम मोदी

सुशील कोइराला के निधन से भारत ने मूल्यवान दोस्त खोया : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यह कहते हुए करीबी पड़ोसी देश नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के निधन पर शोक जताया कि भारत ने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, सुशील कोइराला जी की सादगी में हम सभी के लिए सीख है। इस दुखी की घड़ी में मेरी संवेदनाएं कोइराला परिवार और नेपाल वासियों के साथ हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजनीतिक दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला (80) ने सोमवार देर रात राजधानी काठमांडू स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नेपाली कांग्रेस ने सुशील कोइराला जी के रूप में एक बड़ा नेता खो दिया है, जिसने दशकों तक नेपाल की सेवा की। वहीं, भारत ने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है। उनके निधन का दुख है। उनकी आत्मा को शांति मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, सुशील कोइराला, Narendra Modi, Sushil Koirala, Sushil Koirala Dies, सुशील कोइराला का निधन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com