विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2018

National Legislators Conference में बोले पीएम मोदी, हमारा उद्धेश्य सामाजिक न्याय है

संसद में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय की बात कही.

National Legislators Conference में बोले पीएम मोदी, हमारा उद्धेश्य सामाजिक न्याय है
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: संसद में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हर राज्य में कुछ ऐसे जिले हैं, जहां विकास का पारामीटर काफी मजबूत है. हमें उन जिलों से कुछ सीखना चाहिए और कमजोर जिलों में काम करना चाहिए. 

पीएम मोदी ने कहा कि सार्वजनिक भागीदारी हमेशा मददगार साबित होती है. जहां भी अधिकारियों ने लोगों के साथ काम किया है और उन्हें विकास प्रक्रिया में शामिल किया है, वहां परिणाम परिवर्तनकारी रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धी और कॉपरेटिव संघवाद की भावना किसी भी देश के लिए बहुत अच्छी होती है. 

उन्होंने कहा कि हमारे पास मैनपावर है, हमारे पास स्किल्स हैं, संसाधन हैं. हमें मिशन मोड में काम करने की जरूरत है और सकारात्मक परिवर्तन लाने की जरूरत है. हमारा उद्देश्य है सामाजिक न्याय. उन्होंने समग्र विकास और सामाजिक न्याय की बात करते हुए कहा कि कोई मुझे बताए कि एक घर में बिजली है और बगल वाले घर में नहीं है, क्या सामाजिक न्याय की हमारी यह जिम्मेदारी नहीं है कि उसे घर में भी बिजली पहुंचायी जाए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: