पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मुझे पढ़ाई के समय की एक कविता याद आती है, 'अंकल पोड्जर हैंग्स द पिक्चर'. नोटबंदी के इस पूरे हो-हल्ला में मुझे मोदी 'अंकल पोड्जर' जैसे ही नजर आ रहे हैं.'
During study days,read a poem "Uncle Podger hangs the picture". #DeMonetisation chaos reminded me of him striking similarities wth Modi
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा 'मोदी जी देश के 'अंकल पोड्जर' हैं. जो किसी काम को आरंभ करते हैं, लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है. फिर दोष बाकी लोगों को देते हैं.'
मोदी जी देश के "अंकल पोड्जर" है। जो किसी काम को आरंभ करते है लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है। फिर दोष औरों को देते है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016
आरजेडी नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मोदी जी, अंकल पोड्जर की भूमिका में हैं. इसलिए वह भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय, सरकार, जनता, भाजपा और किसान को परेशान करने पर तुले हुए हैं.'
मोदीजी ,अंकल पोड्जर का "Role Play" कर रहे है इसलिए ही वो RBI, वित्त मंत्रालय, सरकार, जनता, बीजेपी व किसान को परेशान करने पर तूले हुए है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016
उन्होंने आगे लिखा, 'यह अंकल पोड्जर हर घर में, हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है. फिर भी वो आत्म मुग्धता का शिकार है कि उससे अच्छा कोई नहीं है. 'अंकल पोड्जर' ने एक फोटो टांगने के उद्देश्य से दीवार में एक कील ठोंकने के चक्कर में पूरी दीवार में ही छेद कर दिए. फोटो भी डेढ़ी ही टांगी.'
यह अंकल पोड्जर हर घर में, हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है। फिर भी वो आत्म मुग्धता का शिकार है कि उससे अच्छा कोई नहीं है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016
"अंकल पोड्जर" ने एक फोटो टाँगने के उद्देश्य से दिवार में एक कील ठोकने के चक्कर में पूरी दिवार में ही छेद कर दिए। फोटो भी डेढ़ी ही टाँगी।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016
गौरतलब है कि 'ट्विटर' को कभी चिड़िया कहकर मजाक उड़ाने वाले लालू इन दिनों इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर खूब सक्रिय हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं