विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

नोटबंदी : लालू यादव ने कविता के जरिये किया पीएम मोदी पर कटाक्ष, बताया-देश का 'अंकल पोड्जर'

नोटबंदी : लालू यादव ने कविता के जरिये किया पीएम मोदी पर कटाक्ष, बताया-देश का 'अंकल पोड्जर'
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो
पटना: नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री पर तंज कसा. लालू ने मोदी की तुलना 'अंकल पोड्जर' से की.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मुझे पढ़ाई के समय की एक कविता याद आती है, 'अंकल पोड्जर हैंग्स द पिक्चर'. नोटबंदी के इस पूरे हो-हल्ला में मुझे मोदी 'अंकल पोड्जर' जैसे ही नजर आ रहे हैं.'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा 'मोदी जी देश के 'अंकल पोड्जर' हैं. जो किसी काम को आरंभ करते हैं, लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है. फिर दोष बाकी लोगों को देते हैं.'
आरजेडी नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मोदी जी, अंकल पोड्जर की भूमिका में हैं. इसलिए वह भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय, सरकार, जनता, भाजपा और किसान को परेशान करने पर तुले हुए हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'यह अंकल पोड्जर हर घर में, हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है. फिर भी वो आत्म मुग्धता का शिकार है कि उससे अच्छा कोई नहीं है. 'अंकल पोड्जर' ने एक फोटो टांगने के उद्देश्य से दीवार में एक कील ठोंकने के चक्कर में पूरी दीवार में ही छेद कर दिए. फोटो भी डेढ़ी ही टांगी.'
गौरतलब है कि 'ट्विटर' को कभी चिड़िया कहकर मजाक उड़ाने वाले लालू इन दिनों इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर खूब सक्रिय हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, लालू यादव, नरेंद्र मोदी, अंकल पोड्जर, Noteban, Lalu Yadav, Narendra Modi, Uncle Podger
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com