विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए एनएच-24 को 16 लेन बनाने की योजना

दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए एनएच-24 को 16 लेन बनाने की योजना
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 16 लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव है। यह दिल्ली को गाजियाबाद और नोएडा से जोड़ेगी और इस पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी को पड़ोसी कस्बों से सिग्नल फ्री संपर्क उपलब्ध कराने के लिए 6,000 करोड़ रुपये के निवेश से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनाने भी योजना है।

उत्तर प्रदेश में डासना तक एनएच-24 को चौड़ा कर 16 लेन का करने की योजना पर तीन माह में काम शुरू होगा। यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पैकेज का हिस्सा है।

गडकरी ने कहा, हम एनएच-24 पर 16 लेन का राजमार्ग बनाने जा रहे हैं। यह आईटीओ के पास से डासना तक होगा। इससे दिल्ली में यातायात जाम को कम किया जा सकेगा। यह राजमार्ग अक्षरधाम मंदिर से होकर जाएगा। इस परियोजना पर तीन महीने में काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस 16 लेन की परियोजना में छह लेन का एक्सप्रेसवे भी होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनएच-24, राष्ट्रीय राजमार्ग-24, दिल्ली ट्रैफिक, ट्रैफिक जाम, नितिन गडकरी, सड़क निर्माण, NH-24, Delhi Traffic, Nitin Gadkari, Road Construction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com