कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
जयपुर:
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान के लोगों का भरोसा प्रदेश की भाजपा सरकार से उठ चुका है. गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों ने जब भी ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से बात करने की कोशिश की, उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा.' कांग्रेस नेता ने राजस्थान सरकार पर दलित संगठनों द्वारा दो अप्रैल को बुलाए गए 'भारत बंद' के दौरान फैली हिंसा को रोकने में असफल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उपयुक्त कदम उठाती तो स्थिति इतनी हिंसक ना होती. उन्होंने कहा, 'अजीब बात है कि सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया तथा संवेदनशील नगरों और कस्बों में निषेधात्मक निर्देश नहीं दिए.'
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : सरकार के लिए हमेशा से मुसीबत बनते रहे हैं दागी विधायक
पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस पर भी भाजपा सरकार में अपना कर्तव्य ईमानदारी से नहीं निभाने का आरोप लगाया. गहलोत ने कहा कि हिंडौन नगर में कथित सख्त सतर्कता होने के बावजूद भीड़ ने एक पूर्व विधायक के घर में आग लगा दी. उन्होंने वसुंधरा राजे सरकार पर निर्दोषों को जेल में डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी खुले में घूम रहे हैं.
VIDEO : SC-ST एक्ट में बदलाव पर बवाल, संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : सरकार के लिए हमेशा से मुसीबत बनते रहे हैं दागी विधायक
पूर्व मुख्यमंत्री ने पुलिस पर भी भाजपा सरकार में अपना कर्तव्य ईमानदारी से नहीं निभाने का आरोप लगाया. गहलोत ने कहा कि हिंडौन नगर में कथित सख्त सतर्कता होने के बावजूद भीड़ ने एक पूर्व विधायक के घर में आग लगा दी. उन्होंने वसुंधरा राजे सरकार पर निर्दोषों को जेल में डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी खुले में घूम रहे हैं.
VIDEO : SC-ST एक्ट में बदलाव पर बवाल, संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं