विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

‘लोग अब ड्रग्स के लिए गोवा नहीं आते', गोवा के डीजीपी और क्या बोले...

गोवा (Goa) के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जसपाल सिंह ने कहा कि लोग अब तटीय राज्य में  ड्रग्स (Drugs) के लिए नहीं, बल्कि उसके खूबसूरत समुद्र तटों, व्यंजनों और उसकी संस्कृति से आकर्षित होकर आते हैं.

‘लोग अब ड्रग्स के लिए गोवा नहीं आते',  गोवा के डीजीपी और क्या बोले...
डीजीपी ने कहा कि लोग अब गोवा की प्राकृतिक सुंदरता, समुद्र तटों, स्थानीय व्यंजनों, संस्कृति और संगीत के लिए आते हैं.  
पणजी:

गोवा (Goa) के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जसपाल सिंह ने कहा कि लोग अब तटीय राज्य में  ड्रग्स (Drugs) के लिए नहीं, बल्कि उसके खूबसूरत समुद्र तटों, व्यंजनों और उसकी संस्कृति से आकर्षित होकर आते हैं. सिंह ने गुरुवार को ही गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) का पद संभाला है. उन्होंने आईपीएस अधिकारी इंद्रदेव शुक्ला की जगह ली है. सिंह ने कहा कि वह नहीं चाहते कि लोग गोवा को मादक पदार्थों के लिए याद करें. पद भार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘‘अब लोग मादक पदार्थों की तलाश में गोवा नहीं आते.

बल्कि वह प्राकृतिक सौंदर्य, समुद्र तटों, स्थानीय व्यंजनों, संस्कृति, संगीत आदि के लिए राज्य में आते हैं. संस्कृति और भोजन गोवा का नया आकर्षण बन रहा है.''उन्होंने बताया कि गोवा पुलिस द्वारा हाल ही में राज्य में मादक पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए गए. सिंह ने कहा, ‘‘ हम नहीं चाहते कि लोग गोवा को मादक पदार्थों के लिए याद करें. मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करना केवल मेरी ही नहीं, बल्कि मेरे पूर्ववर्तियों की भी प्राथमिकता रही है.''

सिंह ने कहा कि हर पुलिसकर्मी मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए भविष्य में भी यह लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के तस्कर बड़ी ‘‘चपलता'' से काम करते हैं, इसलिए उन्हें नियंत्रित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है. सिंह ने कहा, ‘‘ अगर आप पूर्व स्थिति से तुलना करेंगे, तो मैं कहूंगा कि हम काफी हद तक इन पर नियंत्रण पाने में कामयाब रहे हैं.''


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com