विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2016

स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में 20 प्रतिशत की वृद्धि

स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में 20 प्रतिशत की वृद्धि
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: स्वतंत्रता सेनानियों की मासिक पेंशन में करीब पांच हजार रुपये की वृद्धि की गई. इनमें अंडमान द्वीप में बनी सेल्युलर जेल में उस काल में कैदी रखे गए लोग और ब्रिटिश शासन वाले भारत की सीमा से बाहर रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सभी श्रेणियों के स्वतंत्रता सेनानियों, उनके जीवनसाथी एवं आश्रितों को 20 प्रतिशत बढ़ी हुई पेंशन देने का निर्णय किया गया. एक सरकारी बयान के अनुसार बढ़ी हुई पेंशन 15 अगस्त, 2016 से प्रभावी होगी. महंगाई भत्ता तय करने के लिए स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों की संबद्ध श्रेणियों की संशोधित कुल राशि को मूल पेंशन राशि के रूप में माना जाएगा.

वर्तमान में महंगाई भत्ता प्रणाली औद्योगिक कामगारों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित है. यह स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों के लिए अभी तक वार्षिक आधार पर लागू होती थी. अब इसे बंद कर दिया गया है तथा अब यह केंद्रीय सरकार के लिए साल में दो बार लागू होने वाली महंगाई भत्ते पर आधारित होगी.

बयान में कहा गया कि पेंशनभोगियों के लिए यह 'महंगाई राहत' के नाम से जाना जाएगा. पूर्व अंडमान राजनीतिक बंदियों एवं उनके जीवनसाथी श्रेणी के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन को 24775 रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया गया है.

ब्रिटिश शासन वाले भारत के बाहर संघर्ष कर चुके स्वतंत्रता सेनानिों की पेंशन को 23,085 से बढ़ाकर 28 हजार रुपये कर दिया गया है. इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के सदस्यों सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को 21,395 से बढ़ाकर 26 हजार रुपये कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा था कि सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगी, स्वतंत्रता सेनानी पेंशन, पेंशन बढ़ोतरी, केंद्रीय कैबिनेट, नरेंद्र मोदी, Freedom Fighters, FreedoM Fighters Pension, Pension Hike, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com