जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद सीएम की कुर्सी पर उनकी बेटी और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती का बैठना तय है। हालांकि अभी उनके शपथग्रहण पर सस्पेंस बना हुआ है।
माना जा रहा है कि 4 दिन के परंपरागत शोक के बाद ही महबूबा मुफ्ती पदभार संभालेंगी, तब तक राज्य में राज्यपाल शासन हो सकता है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने महबूबा मुफ्ती और राज्य के बीजेपी अध्यक्ष से सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ करने को कहा था। इस बीच बीजेपी महासचिव राम माधव ने भी शुक्रवार को अपने विधायकों के साथ बैठक की।
जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मुहम्मद सईद का गुरुवार को सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह पिछले 14 दिनों से यहां भर्ती थे। सईद, भारत के पहले मुसलमान गृहमंत्री भी थे। वहीं उनकी बेटी और पिछले करीब 15 सालों से कश्मीर की राजनीति में ख़ासा दख़ल रखने वाली महबूबा अब जम्मू कश्मीर की पहली महिला सीएम होंगी।
माना जा रहा है कि 4 दिन के परंपरागत शोक के बाद ही महबूबा मुफ्ती पदभार संभालेंगी, तब तक राज्य में राज्यपाल शासन हो सकता है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने महबूबा मुफ्ती और राज्य के बीजेपी अध्यक्ष से सरकार बनाने को लेकर स्थिति साफ करने को कहा था। इस बीच बीजेपी महासचिव राम माधव ने भी शुक्रवार को अपने विधायकों के साथ बैठक की।
जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मुहम्मद सईद का गुरुवार को सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह पिछले 14 दिनों से यहां भर्ती थे। सईद, भारत के पहले मुसलमान गृहमंत्री भी थे। वहीं उनकी बेटी और पिछले करीब 15 सालों से कश्मीर की राजनीति में ख़ासा दख़ल रखने वाली महबूबा अब जम्मू कश्मीर की पहली महिला सीएम होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुफ्ती मोहम्मद सईद, महबूबा मुफ्ती, पीडीपी, जम्मू-कश्मीर सीएम, बीजेपी, राम माधव, Mehbooba Mufti, Mufti Mohammad Sayeed, PDP, BJP, Ram Madhav, Jammu-kashmir CM