विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2013

केंद्र ने पटना विस्फोट पर रिपोर्ट मांगी, एनआईए टीम जाएगी

केंद्र ने पटना विस्फोट पर रिपोर्ट मांगी, एनआईए टीम जाएगी
पुलिस के हिरासत में धमाके का संदिग्ध
नई दिल्ली:

गृह मंत्रालय ने रविवार को बिहार की राजधानी पटना में कम तीव्रता के सीरियल बम विस्फोट पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है और इस मामले की आगे जांच में मदद के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भेज रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में हुए शृंखलाबद्ध बम धमाकों से चिंतित मंत्रालय ने राज्य सरकार को बम के प्रकार, संदिग्ध लोगों और संगठनों तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में रिपोर्ट भेजने को कहा है, जो इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने एनआईए के विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का निर्णय किया है, जो विस्फोट के बाद जांच में बिहार पुलिस की मदद करेगी।

पटना रेलवे स्टेशन पर शौचालय में एक बम फटने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि नरेंद्र मोदी के रैली स्थल गांधी मैदान में एक के बाद पांच बम धमाके हुए, जिससे वहां अफरा-तफरी का मौहाल बन गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटना बम धमाका, पटना में सीरियल ब्लास्ट, पटना स्टेशन पर धमाका, गांधी मैदान धमाका, नरेंद्र मोदी रैली, हुंकार रैली, Patna Bomb Explosion, Patna Bomb Blasts, Narendra Modi, Hunkar Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com