विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2012

नीम-हकीम के छोटे से घर में मिले तीन करोड़ रुपये, पुलिस हैरान

पटियाला: पंजाब में पटियाला पुलिस गुरुवार को एक नशा तस्कर की तलाश में तलाशी के दौरान एक घर में घुसी तो उसे दवाइयों के साथ तीन करोड़ रुपये नगद मिले। इतने नोट देखकर उनकी हैरानी की सीमा नहीं रहीl

पुराने से दिखने वाले इस घर में से इतने नोट मिले कि पुलिस को नोट गिनने वाली मशीनें मंगवानी पड़ी और उसके बाद भी पांच घंटे का समय लग गया। इन नोटों को गिनने में पुलिस के अनुसार यह घर एक देसी दवाइयां बेचने वाले नीम-हकीम का है जो तमाम असाध्य रोग ठीक करने के दावा करता है।

घर से मिली दवाइयां सेहत महकमें और नगदी आयकर विभाग को सौंप दी गई हैl

बाहर से साधारण से दिखने वाले घर को देख कर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि इसके अन्दर कहीं कुबेर का खज़ाना भी हो सकता है। यह घर पटियाला की गुरबक्श कालोनी में स्थित है और इसका मालिक है नीम-हकीम अमनदीप योगी बराड़ेवाले है। यह पिछले कई दशकों से सेक्स से जुड़ी समस्याओं का इलाज़ करने का दावा करता रहा हैl

पुलिस को यह शक था कि अमनदीप योगी लोगों को देसी दवाइयों के नाम पर नशा सप्लाई करता हैl इसी गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो अन्दर घर की अलमारियों, थैलों, लिफाफों में 1000, 500 और 100 के नोटों की गड्डियां भरी पड़ी देखकर अधिकारियों की हैरानी का ठिकाना ना रहाl

पुलिस ने बैंक से नोट गिनने वाली मशीनों का इंतजाम किया और करीब पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीन करोड़ रुपये की गिनती का पता चलाl नोट गिनने वाले अधिकारियों के अनुसार नोटों की हालात देखकर ऐसा लग रहा था कि इन नोटों को सालों से ऐसे ही बांध कर रखा गया हो। पुलिस के अनुसार घर का मालिक इस वक्त घर के बाहर है, जब वापस आएगा तब उससे पूछताछ की जाएगीl

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Patiala Punjab, Crores Of Cash In Home, नीम-हकीम के घर से करोड़ों बरामद, पटियाला का वैद्य
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com