विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2014

पीएम की यात्रा के विरोध में घाटी बंद का आंशिक असर

श्रीनगर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जम्मू कश्मीर यात्रा के विरोध में अलगाववादी समूहों द्वारा किए गए बंद के आह्वान का घाटी में आंशिक असर देखने को मिला।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, ग्रीष्मकालीन राजधानी के व्यापारिक केंद्र लाल चौक के आसपास की अधिकांश दुकानें बंद रही। कश्मीर के अन्य जिलों में अन्य प्रतिष्ठान व्यापार के लिए खुला रहा।

पिछले महीने आई बाढ़ से तबाही के बाद लाल चौक में कुछ छिटपुट दुकानों को छोड़ कर बाजार में कामकाज अभी तक सही ढंग से शुरू नहीं हो पाया है।

अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन, निजी कार, कैब और ऑटो रिक्शा सामान्य तरीके से चल रहे हैं। दीवाली होने के कारण छुट्टी होने के चलते शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहे।

बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ दीवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री का आज घाटी पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है।

मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया था 'दीवाली पर 23 अक्तूबर को श्रीनगर में रहूंगा और त्रासदपूर्ण बाढ़ से प्रभावित अपनी बहनों और भाइयों के साथ दिन गुजारूंगा।'

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दोनों धड़ों ने घाटी में प्रधानमंत्री के दौरे के खिलाफ आम हड़ताल और शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिवाली, नरेंद्र मोदी, श्रीनगर में पीएम मोदी, प्रधानमंत्री की जम्मू कश्मीर यात्रा, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस, घाटी में बंद, Diwali, Narendra Modi, Modi In Jammu Kashmir, Hurriyat Conference
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com