पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार रात 10 बजे पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर के साथ अखनूर में फायरिंग की गई, जो सुबह तक जारी रही।
पाकिस्तान ने बीएसएफ की 25 चौकियों को निशाना बनाया है। पूरे इलाके को बीएसएफ ने सील कर दिया है। भारत की तरफ अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं यह खबर भी आ रही है कि बीएसएफ ने भी पाकिस्तान की कई फॉरवर्ड पोस्टों पर फायरिंग की है।
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर तोड़ने के मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी और आईबी डायरेक्टर से बातचीत की है। गृहमंत्री ने बीएसएफ से पाकिस्तान को करारा जवाब देने को कहा है।
राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लिया और बीएसएफ से कहा कि वह पाकिस्तानी गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दे। सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ महानिदेशक ने गृहमंत्री को सूचित किया कि बीएसएफ का पूरा बल हाई अलर्ट पर है और पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
शुक्रवार की रात पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी में भारत के दो नागरिक मारे गए थे। गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान समेत पांच लोग घायल भी हो गए।
सेना ने जम्मू क्षेत्र के संवेदनशील पल्लपवाला सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 50 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है, जिसके बारे में आशंका है कि आतंकवादियों द्वारा उसका इस्तेमाल भारत में घुसपैठ के लिए किया गया हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं