विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

पाक ने फिर किया सीज फायर का उल्लंघन, पुंछ के बालाकोट में फायरिंग

पाक ने फिर किया सीज फायर का उल्लंघन, पुंछ के बालाकोट में फायरिंग
नई दिल्ली: पाक ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पुंछ के बालाकोट सेक्टर में मोर्टार जैसे बड़े हथियारों से फायर किया जा रहा है। सेना इस गोलाबारी का माकूल जबाब दे रही है।

इससे पहले पाकिस्तान ने रविवार को देर रात पुंछ के ही सौजिंया और मंडी इलाके में फायरिंग की थी। हालांकि इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 15 अगस्त को हुई फायरिंग में बालाकोट इलाके के 6 आम लोगों की मौत हो गई थी।

गोलाबारी से घबराए लोगों का सरहदी इलाके से पलायन जारी है। अब तक सैकड़ों लोग सुरक्षित इलाकों में जा चुके हैं। पाकिस्तान बीते 12 साल से जारी सीजफायर की धज्जियां उड़ाते हुए गोलों की बरसात 10 वें दिन भी जारी रखे हुए है। हालत यह है पाक की गोलियों का निशाना आम आदमी बन रहे हैं।

एलओसी से सटे लोग डर के मारे घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। पिछले 10 दिनों में पाक गोलीबारी 7 से अधिक लोगों की जान चली गई है. इनमें तीन माह के मासूम बच्चे भी शामिल थे तो 90 साल के बूढ़े भी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक, सीजफायर उल्लंघन, पाकिस्तान सीमा, पुंछ, बालाकोट सेक्‍टर, Cease Fire Violation, India Pakistan Border, Punchh, Balakot Sector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com